इमरान के करीबी का दावा ,पूर्व आर्मी चीफ बाजवा TTP के आतंकियों को पाकिस्तान में शरण देना चाहते थे

इमरान के करीबियों की टिप्पणी इस वक़्त आयी ,जब देश में आतंकी गतिविधियों में बहुत वृद्धि हुई .. पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी का कहना हैं.. कि पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा TTP के सदस्यों की वापसी करना चाहते हैं….

ALSO READ-दर्दनाक सड़क हादसा पति-पत्नी और बच्ची सहित तीन की मौत

कराची में बीते शुक्रवार की रात पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला हुआ था…… डॉन न्यूज में शिरीन मजारी ने बताया, “बाजवा ने तालिबान का मामला उठाया कि, Tehreek-e-Taliban में पाकिस्तानी राष्ट्रीयता वाले लोग हैं जो देश वापस लौटना चाहते हैं…उन्होंने कहा की वो संविधान को स्वीकार करते हैं और हथियार डालते हैं ,तो कुछ के लिए कुछ किया जाना चाहिए और इस पर बातचीत होनी चाहिए.” PTI नेता ने कहा कि इस सुझाव को लेकर पार्टी सांसदों की मीटिंग बुलाई गई थी.”
“मीटिंग होने के बाद निर्णय लिया गया कि निर्वाचित प्रतिनिधियों और सेना के बीच एक कमेटी बनाई जाएगी क्योंकि हमारे निर्वाचित लोगों के पास बहुत सी समस्याएं हैं.” पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने कहा कि, PTI ने मांग की थी कि पहले सबकी सहमति बनाई जानी चाहिए तब टीटीपी के साथ बातचीत शुरू की जानी चाहिए.

बाद में उन्होंने अफसोस जताया कि PTI सरकार को बाहर कर दिया गया और सरकार को “इस बात की परवाह नहीं थी कि… किससे क्या बात की जानी है.” संविधान के उल्लंघन के लिए बाजवा के खिलाफ एक्शन लिया , पीटीआई अध्यक्ष खान की मांग के बारे में पूछे जाने परपूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने कहा कि पार्टी के पास इसके लिए सभी विकल्प खुले हैं.जब पूर्व मंत्री शिरीन मजारी से पूछा गया  कि क्या जनरल बाजवा द्वारा इमरान को कोई धमकी दी गई थी….

इस पर शिरीन मजारी ने जवाब दिया कि सुना गया है कि उन्होंने बहुत धमकियां दीं. मैं भी कई मीटिंग्स में मौजूद थी, लेकिन मैं अभी कुछ भी कहना नहीं चाहती , सब कुछ समय पर अपने आप सामने आएगा. उन्होंने कहा कि कई चीजें देश के लिए के लिए संवेदनशील और गोपनीय हैं, भले ही जनरल बाजवा ने ऐसा नहीं किया हो..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *