बीते 12 जून को राजनांदगांव शहर में अवैध रेत तस्करों ने एक महिला का शव रेत में लाकर शहर में छोड़ दिया था।इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने प्रशासन को हिदायत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
ALSO READ भारत का वह नायक जिसने चीन को रणभूमि में धुल चटाई और चीन के व्यापार पर कर लिया कब्ज़ा

जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने महज डंपर मालिक और डंपर चालक पर ही कार्रवाई की जबकि यहां रेत का अवैध उत्खनन करवा रहे रेत माफिया,महिला की कब्र खोदने वाले जेसीबी मशीन ऑपरेटर पर कार्रवाई नहीं हुई और ना ही मशीन जप्त की गई।महज खानापूर्ति के लिए हुई इस कार्रवाई के मामले में जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इन रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप खनिज अधिकारी राजेश मालवे सहित खनिज विभाग के अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग एक ज्ञापन के माध्यम से की है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा है कि बिना खनिज विभाग के अधिकारी के संरक्षण के रेत माफिया इतना बेखौफ होकर काम नहीं कर सकते।उन्होंने कहा है कि महिला की कब्र खोदने वाले रेत माफियाओं को संरक्षण देने वाले खनिज अधिकारी राजेश मालवे सहित खनिज विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। यह कर्मचारी रेड से पहले ही रेत माफियाओं को सूचित कर देते हैं।मोनू बहादुर सिंह ने कहा है कि महिला का शव कब्र से खोदकर जेसीबी मशीन के माध्यम से निकाला गया है,जिन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि 1 सप्ताह के भीतर अगर खनिज अधिकारी और इस मामले से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

राजनांदगांव जिले के जंगलेसर और मोखला के समीप नदी के किनारे मोखला निवासी साहू परिवार द्वारा बीते 22 मार्च को सतरूपा साहू कि मृत्यु पश्चात कबीरपंथी रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया था।वहीं 12 जून को अवैध तस्करी करते हुए रेत माफियाओं ने उक्त महिला की कब्र खोद डाली और महिला का शव रेत के साथ डंपर में भरकर राजनांदगांव ले आए थे और यहां रॉयल किड्स स्कूल के पीछे रेत में महिला का शव मिला था।

पुलिस द्वारा इस मामले में महेज 2 लोगों पर कार्रवाई की गई और अन्य रेत माफिया अब भी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है,जिन पर कारवाई के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार पुलिस और प्रशासन को हिदायत दी जा रही है।इसके बावजूद अब तक इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई है।अब भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रेत माफियाओं को संरक्षण देने वाले खनिज अधिकारी पर ही कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।