खबर है मुजफ्फरपुर से जहां पर एक नाबालिग छात्रा ने अपने जीजा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। नाबालिक लड़की का कहना है कि जीजा उसके साथ गलत काम करना चाहते थे, इधर-उधर टच करते थे।
ALSO READ ये पेड़ बना भतीजे की मौत की वजह

मेरे विरोध और मना करने पर बुरी तरह पीटते थे जीजा ,मुझे इधर-उधर टच करते, मना करने पर पीटते,20 मई से लापता नाबालिग अचानक पहुंची थाना, कहा- मर जाऊंगी, लेकिन घर नहीं जाऊंगी
मुजफ्फरपुर एक दिन पहले
नाबालिग छात्रा ने अपने जीजा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। नाबालिक लड़की का कहना है कि जीजा उसके साथ गलत काम करना चाहते थे, इधर-उधर टच करते थे। मेरे विरोध और मना करने पर बुरी तरह पीटते थे। इसके बाद नाबालिग अपने जीजा से परेशान होकर अचानक लापता हो गई। घर वालों ने खोजबीन की। थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया। पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। तभी अचानक वह थाने पहुंच गई। थाने पहुंचकर उसने अपने जीजा की करतूत बताई और उस पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रा ने पुलिस को कहा कि मर जाऊंगी, लेकिन घर नहीं जाऊंगी।

20 मई को घर से हुई लापता
बताया जा रहा है कि 20 मई को सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक वो घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।नाबालिग छात्रा का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में उसी क्षेत्र के निवासी मोहन राय, उनकी पत्नी, उनके दोनों बेटे रौशन और राजा को नामजद कर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।नाबालिग के छात्रा के अपहरण की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार अपना नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही थी। इसी बीच गुरुवार रात अचानक लड़की सदर थाना पहुंच गई और पूरी कहानी बताई।
छात्रा के पिता ने माँ के मौत के बाद कर ली दूसरी शादी
नाबालिग छात्रा का कहना है कि मेरी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है। पिता ने दूसरी शादी। सौतेली मां भी मारपीट करती है। इसी दौरान छात्रा ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाया। उसका कहना है कि जीजा उस पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाता है। मना करने पर बुरी तरह से पीटते हैं।
‘अपने मन से भागी थी ,जहां हूं खुश हूं’
लड़की ने अपने बयान में कहा कि मैं अपने दम पर भागी हूं। लड़की ने बताया कि जिन लोगों पर केस किया गया है, उनसे मेरी इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी। मैं जहां हूं, वहां बहुत खुश हूं। उनके साथ मै अच्छे से हूं। मेरे परिवार वालों ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है, वो बेकसूर है। वो मेरे भाई समान हैं। शुक्रवार को छात्रा का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया है।