रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते दरिंदगी की ऐसी मिसाल सामने आई है जिसे हर कोई सुनकर सिहर उठे। यहां दोस्त के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने उसे निर्वस्त्र ही पेड़ से बांध दिया।

पति के प्रेमी ने जब विरोध किया तो उसकी भी पिटाई की जिससे वह डर कर मौके से फरार हो गया। दोस्त के फरार होते ही पति का सारा गुस्सा पत्नी पर उतर गया। पति ने निर्वस्त्र पेड़ से बंधी पत्नी को लाठियों से पीट पीट कर मार डाला। चर्चा यह भी है कि पत्नी के गुप्तांग में दरिंदे पति ने लाठी घुसा दी।मामला मिल एरिया थाना इलाके के भागू का पुरवा का है। यहां का रहने वाला रामविलास की पत्नी का लालगंज निवासी लक्ष्मीशंकर के साथ अवैध संबंध था। रामविलास और लक्ष्मीशंकर की मुलाकात जम्मू कश्मीर में ईंट भट्ठे पर मजदूरी के दौरान हुई थी। बताया जाता है कि वहीं रामविलास की पत्नी मिथिलेश और लक्ष्मीशंकर के बीच अवैध संबंध बन गए थे। ईंट भट्ठे पर काम खत्म हुआ तो इधर रामविलास पत्नी व चार बच्चों समेत लौटा तो लक्ष्मीशकर भी वापस आ गया। रामविलास की ग़ैरमौजूदगी में लक्ष्मीशकर उसके भागू का पुरवा वाले घर में आने लगा। रामविलास को शक था इसलिए उसने दिन में काम का बहाना बनाया और चला गया। थोड़ी देर में लक्ष्मीशकर वहां पहुंच गया।

कुछ समय बाद ही रामविलास भी घर वापस आया तो दोनो घोर आपत्तिजनक हालत में थे। रामविलास ने पत्नी को पीटना शुरू किया तो लक्ष्मीशकर ने विरोध किया। घटना से आगबबूला रामविलास ने दोस्त रामविलास को भी पीटना शुरू किया तो वह मौके से फरार हो गया। उधर रामविलास पर हैवानियत सवार थी। उसने पत्नी को निर्वस्त्र हालत में ही पेड़ से बांधा और पीट पीट कर मार डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ सदर वंदना सिंह ने दरिंदे पति को हिरासत में ले लिया है। इस घटना में महिला का निर्वस्त्र वायरल फ़ोटो पूरी दरिंदगी को बयां करने के लिए काफी है।