
श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर के कस्टम विभाग द्वारा एक यात्री से आईफोन व सोना जब्त करने की सुचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग की टीम ने शारजहां से एक यात्री के पास से 95 लाख रूपए कीमत का आईफोन व 490 ग्राम सोना जब्त कर लिया है।

आपको बता दे की मामले की जांच लगातार जारी है। ये भी बताया जा रहा है की अमृतसर एयरपोर्ट पर पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में आईफोंस पकड़े गए है। पकड़े गए व्यक्ति से लगातार पूछताछ जारी है। व्यक्ति के पास से 35-I Phone (14 Pro), 22-I Phone (13 Pro) व 490 ग्राम सोना जब्त हुआ है।