बहुप्रतीक्षित संसद भवन बनकर तैयार,प्राधानमंत्री करेंगे 28मई को लोकार्पण

नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया गया है ।

ALSO READ कर्नाटक के तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस चाहती है बैन हो हिंदू संगठन


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गुरुवार को पीएम मोदी से मिलकर उन्हें नव निर्मित संसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रित किया, लोकसभा सेक्रेटेरियट के बयान में कहा गया है कि नया संसद भवन बन कर तैयार हो चुका है और यह आत्म निर्भर भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है ।


बीते मार्च में पीएम मोदी ने नई इमारत का दौरा किया था और निर्माण मज़दूरों से भी मुलाक़ात की थी नए संसद भवन को अत्याधुनिक कहा जा रहा है, जिसमें कार्यालयों और कांफ्रेंस रूम के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है, इसमें लाइब्रेरी, कमेटी रूम, भोजन कक्ष बने हैं और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ।

इसके अलावा इस इमारत में एक विशाल कॉन्स्टीट्यूशन हॉल और सांसदों के लिए लाउंज भी बनाए गए हैं, इस इमारत में तीन गैलरियों को भी जगह दी गई है, एक गैलरी में टेक्सटाइल से संबंधित है , एक अन्य गैलरी में केंद्र शासित राज्यों समेत सभी राज्यों के प्रातिनिधिक ऐतिहासिक इमारतों को दर्शाया गया है ।
नई संसद में लोकसभा और राज्य सभा के मार्शल के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है ।

ALSO READ क्या भारत जल्द ही बनने वाला है हिन्दू राष्ट्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *