पूरे देश में कितने विधायक है और उनकी छबि कैसी है देखिये ये चौकाने वाला रिपोर्ट

क्या आप जानते है कि पूरे देश में कितने विधायक है और उनकी छबि कैसी है ,उनके पास सम्पति कितनी है वे कौन से राज्य है जिनके यहाँ के विधायक सबसे सबसे ज्यादा पैसे वाले हैं। नहीं जानते तो चलिए आज इसी पर बात करते है .

ALSO READ Jabalpur : खाकी एक बार फिर शर्मसार !, युवक की ट्रेन हादसे में मौत

दरसअल एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देशभर में राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों के आधार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की हैं . विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं . जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं .देशभर में 44 फीसदी विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं . देश का केरल पहला राज्य है ,जहां सबसे ज्यादा 70 फीसदी विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बता दे कि ये आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानिकि (एडीआर) द्वारा जारी किया गया हैं . दरअसल, एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) द्वारा किए गए विश्लेषण में देशभर में राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों की जांच की गई। यह डेटा विधायकों द्वारा उनके हालिया चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया था .


देश में अगर राज्यों के आंकड़े देखें तो केरल में 135 में से 95 विधायकों यानी 70 फीसदी ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है। इसी तरह बिहार में 242 विधायकों में से 161 यानिकि (67 फीसदी),विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की बात मानी है , वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 70 में 44 विधायक यानिकि (63 फीसदी), विधायक ऐसे जिनपर आपराधिक मामलें दर्ज हैं ,ऐसा ही महाराष्ट्र का हाल है। महाराष्ट्र में 284 में से 175 विधायक (62 फीसदी), तेलंगाना में 118 में से 72 विधायक विधायकों (61 प्रतिशत) और तमिलनाडु में 224 विधायकों में से 134 (60 प्रतिशत) विधायकों ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी दी है .ये सब विधायक गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं . एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने अपने रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े परेशान करने वाले आंकड़े भी दिए जो काफी दुःखद हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, देश के अलग अलग राज्यों के कुल 114 विधायकों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की घोषणा की है। इनमें से 14 विधायकों के खिलाफ तो दुष्कर्म (आईपीसी धारा-376) से संबंधित मामले दर्ज हैं . एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच के इस विश्लेषण में आपराधिक रिकॉर्ड के अलावा विधायकों की संपत्ति की भी जांच की गई। राज्य विधानसभाओं में प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये की है . हालांकि, दागी विधायकों की औसत संपत्ति 16.36 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि बिना आपराधिक मामलों वाले विधायकों की औसत संपत्ति 11.45 करोड़ रुपये है।
रिपोर्ट में में भी बताया गया है कि किस राज्य के विधायकों के पास सबसे ज्यादा धन है .

बता दे आपको कि सम्पति के मामलें में कर्नाटक सबसे आगे है …… कर्नाटक में 223 विधायक हैं जिसमे हर एक विधायक के पास लगभग 64.39 करोड़ रुपये की औसत संपत्ति हैं ……. इस सूची में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है जहां 174 विधायकों की औसत संपत्ति 28.24 करोड़ रुपये हैं …….. इस कड़ी में महाराष्ट्र तीसरे नंबर आता है जहां 284 विधायकों की औसतन सम्पति 23.51 करोड़ रुपये है। आपको ये बता दे कि त्रिपुरा देश का पहला राज्य जहां विधायकों की सम्पति सबसे काम है …… यहाँ के विधायकों के पास औसतन सम्पति 1.54 करोड़ रुपये ही हैं। वहीं इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि देश में 88 ऐसे विधायक है जिनके पास 100 करोड़ से भी ऊपर की सम्पति है.

विश्लेषण किए गए 4,001 विधायकों में से 88 विधायक यानिकि (दो फीसदी) विधायक अरबपति पाए गए, जिनके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी। कर्नाटक में 223 में से 32 विधायकों के साथ अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 59 में से चार विधायक और आंध्र प्रदेश में 174 में से 10 विधायक ऐसे हैं जिनकी सम्पति 100 करोड़ के ऊपर हैं । यही नहीं महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी ऐसे विधायक हैं जिनकी दौलत 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *