आरोपी फरहान पठान का मकान ध्वस्त करने एस डी एम , एसडीओपी , थाना प्रभारी , नगर परिषद सीईओ , सहित पूरा प्रशासनिक अमला सुबह 7 बजे पहुचा। आदिवासी परिवार की लड़की के साथ चमन चौक स्थित युवक ने पहचान छुपा कर हिंदू बनकर दोस्ती की और फिर दुष्कर्म किया।
ALSO READ भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने KCR पर लगाया बड़ा आरोप

युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने चमन चौक स्थित युवक को अपराध दर्ज कर जेल पहुंचाया। हिंदू संगठन एवं युवती के परिजनों की मांग पर प्रशासन ने मुस्लिम युवक के मकान को पहले नीचे का अतिक्रमण साफ किया संगठनों के विरोध के बाद आज नगर बंद का आवाहन किया। प्रशासन ने स्थिति की नाजुक्ता को देखते हुए अल सुबह से ही चमन चौक स्थित मुस्लिम परिवार के परिजनों को एवं दुकानदारों को मकान दुकान खाली करने के लिए आवाहन किया। नगर परिषद का अमला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा और मकान एवं दुकान खाली करने में जूटा। युवक के भवन पर बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त कर दिया।