मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के एक विद्यालय में एक छात्र के साथ उसके साथी ने कुकर्म किया। जानकारी होने के बाद परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए। परिवार वालों ने आरोपी साथी के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
ALSO READ Kasganj : पिता ने बेटी को मारी गोली, कॉलेज प्रोफेसर ने की हत्या

एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम वह गांव स्थित सरकारी स्कूल गए। वहां देखा कि उनका भतीजा और उसका साथी शौचालय में थे। उनका भतीजा रो रहा था, जब उससे जानकारी ली तो उसने बताया की साथी ने उसके साथ गलत काम किया है। उसकी हालत बेहद खराब थी।

भतीजे को उन्होंने शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। पता चला कि उसके साथ कुकर्म किया गया है। जानकारी होने पर सभी लोग बेहद घबरा गए। घटना के संबंध में थाना पुलिस को सूचना दी गई। तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई ।