हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा से छेड़खानी ,छात्रा के भाई को भी दबंगों ने बुरी से तरह पीटा

स्क्रिप्ट कोटर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर परिषद् कोटर 12th की छात्रा के साथ कोटर गांव का आवारा लड़का आनंद शुक्ला पिता रामबाबू शुक्ला निवासी कोटर का जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई तो पहले से छेड़खानी व अश्लील हरकतें करने के फिराक में बैठा युवक अश्लील हरकतें करने लगा।

ALSO READ सुल्तानपुर में कॉलेज प्राचार्य व शिक्षक के मध्य विवाद का मामला: गुरुजनों की जंग का छात्र-छात्राओं पर पड़ा सीधा असर, कॉपी-किताब वाले हाथों में दिखे पत्थर

छात्रा द्वारा जब विरोध किया गया तो छात्रा ने इसकी सूचना अपने भाई रोहित सिंह को दी । तभी आरोपी लड़के ने छात्रा के भाई को गाली गलौज करते हुए लाठी से सर में कई बार हमला कर दिया। जिससे छात्रा के भाई का सिर फट गया और बेहोश हो गया। जब भाई को लहूलुहान हालत में देखा तो छात्रा भाई को बचाने दौड़ी तो आरोपी युवक ने छात्रा के साथ भी लाठी से प्रहार किया। जिससे छात्रा के हांथ पैर में चोंट लगी है। पहले तो किसी ने बीच बचाव नहीं किया लेकिन जब विवश छात्रा अपने व भाई के प्राणों की भीख मांगती रही लेकिन तमाशबीन लोग तमाशा देखते रहे। आरोपी युवक छात्रा और उसके भाई को बीच बाजार बेदम पिटाई करता रहा। कुछ देर में जब छात्रा के परिजन व वरिष्ठ नागरिक आए और बीच बचाव किया ।वरना कोई बडी घटना घट सकती थी। पुलिस थाना कोटर ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक आनंद शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

महीने भर से परेशान कर रहा था युवक परिजनों को कराया था अवगत

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक आनंद शुक्ला उसको महीने भर से परेशान वा छेड़खानी कर रहा था। धमकी दे रहा था कि यदि घरवालों को बताया तो तुझे और तेरे भाई को जान से खत्म कर देंगे। मैं बहुत ज्यादा डरी हुई थी लेकिन जब परेशान करना नहीं छोड़ा तो मैने अपनी दादी से पूरी बात बताई थी। और उस दिन जब मैं स्कूल की छुट्टी हुई तो पहले की भांति ताक में बैठा आरोपी युवक आनंद शुक्ला भरे कोटर बाजार में उल्टा सीधा अश्लील हरकतें करने लगा और रास्ता रोककर बोला की तुझसे तेरा मोबाइल फोन नंबर मांगा तो नहीं दी आज मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा। मैं डर गई और अपने भाई को फोन कर सूचना दी जब मेरा भाई आ कर समझाने का प्रयास किया कि क्यों मेरी बहन को परेशान करते हो तो इतने में दबंग आरोपी युवक आनंद शुक्ला भड़क गया और भद्दी गालियां देते हुए अपनी बाइक से डंडा निकालकर मेरे भाई के सिर पर वार कर दिया जिससे मेरे भाई का सिर फट गया और जब मैं बीच बचाव करने लगी तो आरोपी युवक ने मेरे साथ भी मारपीट शुरू कर दिया जिससे मेरे हांथ पैर में चोंट लगी है। सूत्रों के मुताबिक अभी भी छात्रा और गंभीर रूप से घायल भाई रोहित सिंह का जिला अस्पताल सतना में उपचार चल रहा है।

पीड़ित असहाय गरीब छात्रा ने बताया कि कुछ साल पहले मेरे सर से मेरे माता-पिता का साया उठ गया जिससे हम असहाय हो गए। किसी तरह तरह मेहनत मजदूरी कर भाई रोहित सिंह मुझे पढ़ाने जिम्मा उठाया था। और धन्य हो हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का जब मैं पढ़ाई में अव्वल रहीं तो सतना जिले के कलेक्टर महोदय श्री अनुराग वर्मा जी द्वारा होली मिलन समारोह में मेधावी छात्रा के रूप में मुझे सम्मानित किया गया और यह कहा गया कि माता पिता जी की कमी महसूस जब भी हो तो मुझसे मिलने आ सकती हो हम माता पिता की कमी नहीं खलने देंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *