चंबल में हुई झमाझम बारिश,शहर हुआ जलमग्न,घरों में भरा पानी कई मकान ढहे

मुरैना – मुरैना जिले में तीन दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया 24 घंटे की बारिश ने मुरैना शहर को जल मग्न कर दिया इस बारिश की वजह से कई जगह मकान ढह गए .

ALSO READ गया मे बकरी चराने गई 10 साल की बच्ची के साथ जंगल में रेप, 25 साल का आरोपी गिरफ्तार

मकान ढ़हने से लोगों के घर गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर ख़राब हो गया है। गनीमत ये रही कि किसी की चोट नहीं लगी है .मुरैना शहर की बात की जाए तो लोहिया बाजार हनुमान चौराहा सीएसपी ऑफिस , पुलिस लाइन में बने पुलिस कर्मियों की घरों में पानी घुस गया . जिसकी वजह से बच्चों को छत पर बैठकर रात बितानी पड़ी घरों में घुटने तक पानी भर गया .घर गृहस्ती का सामान भी बह गया .मुरैना शहर के कई वार्डो की बात की जाए तो शहर की सभी सड़के तालाब बनी हुई है। इस बारिश ने कहीं ना कहीं नगर निगम की जल निकासी पोल खोल कर रख दी है . मुरैना जिले में 24 घंटे की बारिश ने हेतमपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा दिया है .जिसकी वजह से मुरैना रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों को रुकवा दिया गया है फिलहाल जेसीबी की मदद से रेलवे ट्रैक को सही किया जा रहा है उसके बाद एक के बाद एक मुरैना स्टेशन से ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

कृषि वैज्ञानिक संदीप सिंह तोमर में बताया के मुरैना जिले में सितंबर माह में 187 एमएम बारिश हुई इस बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है फिलहाल फसल की बात की जाए तो इस बारिश से किसाने की फसल को कोई नुकसान नहीं है क्योंकि बारिश के साथ अगर हवा चलती तो किसानों की फसल को नुकसान होता इस बारिश से किसानों की फसल का अच्छा उत्पादन होगा एवं रवि की फसल भी अच्छी होगी मुरैना ज़िले मैं 24 घंटे अधिक बारिश होने की संभावना बनी हुई है अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि मुरैना जिले में 50 एमएम बारिश और हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *