दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को लग गया भीषण जाम

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को भीषण जाम लग गया। सुबह से ही यहां गाड़ियां रेंगती नजर आईं। दरअसल यहां एक फ्लाईओवर और दो अंडरपास का निर्माण शुरू होने वाला है।

ALSO READ रामचरित मानस में कमी खोजने वालों को योगी सरकार का करारा जवाब !रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी सरकार

इसे देखते हुए इस बेहद ही अहम एक्सप्रेसवे को 90 दिनों के लिए बंद किया जाना है। ऐसी उम्मीद है कि गुरुवार या शुक्रवार को इस एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था बंद कर दी जाएगी। उससे पहले NH-48 (Delhi-Jaipur Highway) के एक हिस्से को ट्रायल के तौर बंद किया गया था। इस हिस्से को बंद किये जाने के बाद यहां भयंकर जाम की स्थिति बन गई। बता दें कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत  NHAI द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगा। 

स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक), सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मंगलवार से कैरिजवे को बंद करने को लेकर ट्रायल शुरू हुआ ताकि यह समझा जा सके इस रास्ते को बंद करने के बाद यहां किस तरह के हालात हो सकते हैं। गुरुवार या शुक्रवार से ऐसे हालातों का सामना करना होगा। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रायल के दौरान इस रास्ते पर सफर करने वाले लोगों को भी हालात समझने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ उन्हें यह भी पता चल सकेगा कि जब 90 दिनों के लिए रंगपुरी और राजोकरी के बीच  NH-48 कैरिजवे को बंद किया जाएगा तो उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि इस हफ्ते के अंत तक लोग इस तरह के हालात को लेकर तैयार हो जाएंगे। NHAI की पूरी कोशिश है कि सर्विस रोड के जरिए ट्रैफिक डायवर्ट कर लोगों की परेशानियों को कुछ हद तक कम किया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *