हटा के ग्राम सोजना के पालर दरबार में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है…नवरात्रि के मौके पर पालर माता के दरबार में लोग पहुंच रहे हैं..यहां चैत्र नवदुर्गा की रामनवमी पर विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है.. मेले में ग्राम सोजना की बारी जबारे को मंदिर परिसर में चढ़ाया जाता है .. दरबार में मनोकामना पूरी होने पर भक्त पूजा-अर्चना, भंडारा और आभूषण चढ़ावा चढ़ाते हैं..
ALSO READ-क्या अमेरिका राहुल गांधी के केस पर नजर रख रहा है?