देश में हो रहे जनसंख्या विस्फोट के बीच हरिद्वार के संत सम्मेलन में साधु-संतों ने विवादित बयान दिया है… संतों ने हिंदुओं से अपील कि है कि, सनातन संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए अब ‘हम दो हमारे दो’ के सिद्धांत को छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए…
ALSO READ-बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसा, 4 इंजन आपस में टकराए
सम्मेलन में योग गुरु बाबा रामदेव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत दिग्गज संत मौजूद रहे…महामंडलेश्वर स्वामी रुपेंद्र प्रकाश ने कहा कि एक बेटा राष्ट्र, एक गृहस्थ और एक माता-पिता की सेवा के लिए समर्पित हो…नहीं तो संत कोई नहीं बन पाएगा… दो या तीन बेटा जिनके हों, उन्हें एक बेटे को संन्यासी बनाना चाहिए…आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि ‘चार बच्चे जरूर होने चाहिए…कम से कम एक बच्चा देश की रक्षा और संत बनने के लिए होना चाहिए..