हरदोई के मल्लावां में 10 दिन पहले लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ से लटकता मिला था… पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था… परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए D M और S P से दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी… पुलिस ने देर शाम शव को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया…
ALSO READ-पहचान खो रहा हिंगलाजगढ़ किला, किले के हालत जर्जर