हमीरपुर जिले में आशा कार्यकत्रियों ने आठ माह से अटके भुगतानों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा और फिर जाम लगा दिया। सीएमओ के आश्वासन पर जाम खोला और समय से भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कार्यकत्रियों मौजूद रहीं….
ALSO READ-बहुप्रतीक्षित संसद भवन बनकर तैयार,प्राधानमंत्री करेंगे 28मई को लोकार्पण

हमीरपुर जिले में आशा एवं आशा संगिनी वर्कर्स यूनियन ने सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा आशा संगिनी का पिछले वर्ष अक्तूबर माह से अब तक का किसी भी मद का भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। कहा कि वह लोग अवैतनिक कर्मचारी हैं। बजट न होने की बात कहकर उन्हें टाल दिया जाता है। प्रदर्शन के दौरान 21 मदों का भुगतान कराए जाने की मांग की है।

REPORT BY-इन्तजार हुसैन