
also read Jaunpur : खुलेआम नशे का कारोबार, स्कूली छात्रों को बेची जा रही है बीयर
हल्द्वानी में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सीओ स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहनी ने बताया कि, टीम को सूचना मिली थी कि, रामपुर रोड स्थित एक होटल में अनैतिक कार्य चल रहे थे. जिस पर होटल में छापा मारकर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि, होटल में लंबे समय से अनैतिक कार्य चल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही होटल के कमरे को सील करते हुए प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं सीओ ने अनैतिक कार्यों पर कार्रवाई जारी रहने की बात कही है.