ग्वालियर में डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पेपर देते हुए पकड़ाया…प्रवेश पत्र पर फोटो का मिलान नहीं होने के कारण आरोपी फंस गया… डीएलएड की परीक्षा में भानू जाटव की जगह विशंभर जाटव परीक्षा देने पहुंचा…जब प्रवेश पत्र से चेहरे का मिलान नहीं हुआ तो पर्यवेक्षक ने पुलिस को खबर दी…
ALSO READ-अरविंद कुमार CM के औद्योगिक सलाहकार बने……
पुलिस की पूछताछ में आरोपी विशंभर ने बताया की वो अपने दोस्त के बदले पेपर देने पहुंचा था….उसे परीक्षा देने के एवज में 400 रूपए और खाने का खर्च दिया गया था..पुलिस अब आरोपी भानु प्रताप की तलाश कर रही है…