ग्वालियर में एक नाबालिग ने अपने बाल विवाह को रोकने के लिए घाटीगांव पुलिस से पोस्टेट लेटर के जरिए मदद मांगी है..
READ ALSO-फूलो की होली से शुरु फाल्गुन मास, बरसाना में शुरु हुई लट्ठमार होली
SDOP को लिखे पत्र में नाबालिक ने लिखा है कि, मैं नाबालिग बालिका हूं…अभी 12वीं मे पढ़ रही हूं…और आगे पढ़ना चाहती हूं…लेकिन मेरी शादी नयागांव बामोर निवासी शैलेन्द्र से जबरदस्ती की जा रही है…मैंने विरोध किया तो मुझे एक कमरे में बंधक बना दिया गया है…8 मार्च को मेरी जबरदस्ती शादी हो रही है…नाबालिग ने लिखा कि, मेरे पिता से सुना है कि उन्होंने 50 हजार रुपए में मेरा सौदा किया है…पुलिस ने बिना देर किए उमेदगढ़ में दबिश दी…और छात्रा को परिजन से मुक्त कराकर उसकी शादी रुकवाई…नाबालिग को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है…मामला मोहना थाने का है…