Gwalior : अक्षया हत्याकांड का आखिरी आरोपी पकड़ाया, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

ग्वालियर पुलिस ने बहुचर्चित अक्षया हत्याकांड के आखिरी आरोपी को भी पकड़ लिया है…क्राइम ब्रांच की टीम ने माधौगंज इलाके से आरोपी को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा…

ALSO READ मुरादाबाद के जिला कारागार में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची।

पकड़ा गया बदमाश आदतन अपराधी और पेशेवर हथियार सप्लायर है…इसी बदमाश ने हत्या में उपयोग होने वाले कट्‌टे व पिस्टल उपलब्ध कराए…इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सहित सात आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है…यह आठवां आरोपी है…10 जुलाई की शाम पूर्व DGP की नातिन छात्रा मेस्कॉट हॉस्पिटल के पास तिलक नगर के करीब पहुंची थी…तभी बाइक सवार तीन से चार बदमाशों ने उनकी एक्टिवा के सामने आकर दो गोलियां चलाई…एक गोली हाथ को चीरते हुए छात्रा के सीने के ऊपर जाकर धंस गई…जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *