ग्वालियर के महिला थाने में महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है…एक महिला का आरोप है कि, वो पति से पड़ित है…कई बार महिला थाने में शिकायत कर चुकी है…
ALSO READ-डिलीवरी के लिए भर्ती हुई प्रेमिका, प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप
.लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है…6 माह से महिला थाने के चक्कर काट रही है…महिला का पति होमगार्ड सैनिक है…हालांकि महिला का आवेदन थाने में लिया जा चुका है…महिला का कहना है कि, उसके साथ हो मारपीट का जिम्मेदार प्रशासन है…