मध्यप्रदेश पुलिस की डायल हंड्रेड गाड़ियां भगवान भरोसे हैं… ज्यादातर गाड़ियां मेंटेनेंस के अभाव में कंडम हो चुकी हैं… लंबे समय से 2 थानों का भार एक ही डायल हंड्रेड गाड़ी के भरोसे है… डायल हंड्रेड गाड़ियां खस्ताहाल हैं… अधिकतर गाड़ियां चलने के काबिल भी नहीं हैं…
ALSO READ-मां-बेटी के शव मिले, नर्मदा नदी में मिले शव
गाड़ियों का कई बार मेंटेनेंस कराया गया, लेकिन अब इन गाड़ियों ने जवाब दे दिया है… इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि डायल हंड्रेड गाड़ियों को ठीक कराया जा रहा है…