ग्वालियर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है…पिछले 5 साल के दौरान सरकारी धन के गलत इस्तेमाल की शिकायत सरकार के वित्त विभाग ने अपने ऑडिट के दौरान पकड़ी है…
ALSO READ धान के पौधों के रौदते हुआ ताजिया ले जाने का वीडियो वायरल किसान परेशान सीएम से की शिकायत
इस मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाकर सप्ताह भर के भीतर इसकी रिपोर्ट सरकार ने तलब की है…करीब साढे 16 करोड़ रुपये की राशि का गबन 70 से ज्यादा फर्जी खातों के जरिए किया गया है…इस पूरे मामले में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है…मामला आयुक्त कोष और लेखा द्वारा गठित स्टेट सर्विलेंस टीम द्वारा पकड़ा गया है…इसके बाद वित्त विभाग ने संयुक्त संचालक वित्त की देखरेख में जांच करने के निर्देश जारी किए है…