बहराइच के विशेश्वरगंज भागीरथ पुरवा नेठिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां पर एक लड़के ने मानवता को शर्मशार कर दिया है।कहते है बच्चों को घर में सबसे ज्यादा प्यार माँ बाप के अलावा अगर कोई करता है तो वो दादी दादा जी होते हैं लेकिन एक कलयुगी पोते ने अपनी ही दादी को लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी हैं।
ALSO READ प्रेमिका से मिलने के लिए पहना बुर्का, भीड़ ने समझा बच्चा चोर , दे दना दन दे दना दन की पिटाई

मिले जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय वृद्ध महिला ने तंबाकू खाने से मना किया थाअपने पोते को जिससे नाराज होकर पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी। दादी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे तो युवक उन पर भी हमलावर होने लगा। किसी तरह लोगों ने दादी को छुड़ाया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। जिसकी खबर अनादि टीवी ने प्रमुखता से दिखाई थी सबर चलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सोशल मीडिया पर आकर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात भी कही है देखने वाली बात ये होगी कि क्या दादी को मारने वाले पोते को कानून सजा कब तक सुनाती हैं।