उत्तरप्रदेश के गोण्डा में आक्रोशित किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया…मुंगराही गांव के निवासी इन किसानों ने मैजापुर चीनी मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं…किसानों का आरोप है कि मिल प्रशासन ने न केवल बिना मुआवजा दिए उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया…
ALSO READ छात्र छात्राओं ने पत्र लेखन एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया
बल्कि उनकी खड़ी फसलों को ट्रैक्टर से जबरन जुतवा दिया…बहुत से किसान उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण जमीन देने से इनकार कर चुके हैं…इस पर मिल प्रशासन अभद्रता पर उतारू हो गया है…किसानों का आरोप है कि उनके घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई है…