कर्नलगंज इलाके में नहर खुदाई का मामला सामने आया है , खुदाई के लिए 16 बीघे जमीन पर जेसीबी चली ,कर्नलगंज के शिवशंकरपुरवा में 3 साल से धरना दे रहे लोगों को प्रशासन ने हटाया और छावनी बना दी
ALSO READ-LDA ने 60 हजार घन मीटर कूड़े के ढेर पर बनाया 9 मंजिला अपार्टमेंट,मचा हड़कंप
3 साल से मुआवजे के लिए वहाँ के लोग धरना दे रहे थे ,प्रसाशन ने जिले भर की फ़ोर्स लगाकर सबको हटवा दिया और नहर खुदाई के लिए 16 बीघे जमीन पर जेसीबी चलवाई ,गांव के लोगों का सिंचाई विभाग पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा ,मृत लोगों के नाम से अधिग्रहित की जमीन और जमीन अधिग्रहण का पैसा अफसर खा गए,किसी को भी मुवाज़े का एक रूपया नहीं मिला हैं
रिपोट-भूपेंद्र तिवारी