गाजीपुर के बीरबलपुर गांव में पत्रकार के भाई के हत्या के मामले में पुलिस ने एक वकील और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है…आरोपियों ने हत्याकर युवक को अपने ही जमीन पर दफना दिया था…मामला बिरनो थाना क्षेत्र का है…बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने मृतक का मोबाइल अपने पास रखा था…और अलग अलग लोकेशन से मैसेज करते थे…फिलहाल पुलिस ने शव भी बरामद कर लिया है…
ALSO READ-आधी आबादी पर कांग्रेस की नज़र