Ghatiya :खनिज माफिया के खिलाफ मोर्चा, ग्रामीणों का कहना ,नेता और चुनाव का करेंगे बहिष्कार

उज्जैन के घट्टिया तहसील के ग्राम रुदाहेड़ा में गामीणों ने खनिज माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया…ग्रामीणों का कहना है कि, हम इस जमीन पर 80-90 सालों से खेती करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं…

ALSO READ Raebareli : रायबरेली में बोले शाहनवाज हुसैन, भारत में मुसलमान ज़्यादा सुरक्षित 

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, खनिज माफिया और उसके साथी जमीन को लीज पर लेकर जमीन को छीनना चाहते हैं…और हमें बे-घर करना चाहते हैं…इस जमीन से 50-60 परिवार के 200-250 लोगों का जीवन व्यापन होता है…पूर्वजों के जमाने से यहां खेती करते आ रहे हैं…ग्रामीणों ने बताया कि,जमीन छीनने के लिए आए दिन धमकी दी जा रही है,यदि हमारी जमीन छीनी गयी तो किसी भी नेता को हम गांव में नही घुसने देंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे और नेताओं पर भी पथराव करेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *