Ghatiya: बदजुबान डॉक्टर पर अटैचमेंट की कार्रवाई, पानबिहार PHC में पदस्थ थे डॉ. राठौर

घट्टिया में बीते दिनों तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानबिहार में पदस्थ डॉक्टर राहुल राठौर द्वारा पत्रकार अजय नीमा के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में. उज्जैन संभाग के समस्त पत्रकारों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.

ALSO READ RAIPUR LIVE : कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन, मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन  

जिस पर अनुविभागीय अधिकारी संजीव साहू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. राहुल राठौर को तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया पर अटैच कर दिया… जिसके बाद पत्रकारों ने धरना खत्म किया…इस मौके पर सैंकड़ों पत्रकार भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *