पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की…उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार में ED, CBI जांच पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि चारा और अलकतरा घोटाला में क्या हुआ?
ALSO READ Raipur : धार्मिक पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल घटना का वीडियो हुआ था वायरल
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे… 2005 से 2008 तक तेजस्वी यादव ने 9 प्रॉपर्टी खरीदी… तेज प्रताप यादव ने भी 7 प्रॉपर्टी की खरीदारी की… लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते जमीन दो नौकरी लो में खेल किया… एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार अपना दामन बचाने में लगे हैं.

एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे भारत सरकार के पूर्व मंत्री यह पटना सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बार बार लालू प्रसाद, नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव कह रहे है कि यह जो पूरी कार्रवाई ईडी की जो हुई है। यह पूर्वाग्रह और पक्षपात है। इस पर मैं कुछ सवाल रखना चाहता हॅू। ऐसे मेरा एक परिचय यह भी है कि चारा घोटाले में सीबीआई इनक्वायरी कराने वाला वकील मैं ही हूॅ। लालू प्रसाद जी को सजा हुई कि नहीं चारा घोटाले में चार केस में ? किस समय हुई ? जब देवगौड़ा थे प्रधानमंत्री और गुजराल थे प्रधानमंत्री और तीसरे मनमोहन थे प्रधानमंत्री।

उस समय भी यही बात कही गई थी कि पक्षपात किया जा रहा है भाजपा संघ के दबाव में। उनको जेल जाना हुआ ना। चारा घोटाले में एक को भी छुट नहीं मिली। एक का मतलब एक को भी नहीं। क्या लालू प्रसाद, क्या उनके मंत्री, क्या आईएएस ऑफिसर, क्या कलेक्टर, क्रूा इनकम टैक्स के जाइंट कमिश्नर, क्या सप्लायर। एक को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली। अपील में पेंडिंग है। दूसरा घोटाला अलकतरा घोटाला है। उसके लिए भी हाई कोर्ट में पीएलआई मैने ही बहस किया था। जिसमें सुशील मोदी पेडिश्नर थे। अलकतरा घोटाले का ट्रायल हुआ। उनके मंत्री, संत्री, चीफ इंजीनियर सभी गये। यह भी घोटाला कोर्ट से प्रूफ हो गया।

रविशंकर ने लालू पर तंज कसते हुए कहां कि लालू जी आप करेंगे भष्टाचार, आपका परिवार करेगा लुट और आप चाहते है कि कार्रवाई न हो तो ऐसा कैसे होगा। दोनों जो घोटाले थे यह हजारों करोड़ों के घोटाले थे। रेलवे की दो संपत्ति बेची गई। दो होटल रेलवे का, जिसे लिज पर दिया गया। एक होटल रांची, झारखंड में व दूसरा पूरी, ओडिशा में। दोनों होटल को सुजाता होटल लिमिटंड, पटना को जो चानक्या होटल पटना में चलाते है।