गया में अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आराध्या सिटी का भूमि पूजन और उद्घाटन किया… महिमा चौधरी आराध्य सिटी की ब्रांड एंबेसडर हैं… उन्होंने कहा कि गया और बोधगया शांति के शहर हैं… आराध्य सिटी में रहने वाले लोग शांत और सुरक्षित महसूस करेंगे
ALSO READ एंटी करप्शन इस्पेक्टर को दबंग भाजपा नेता ने जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटा,

महिमा चौधरी को पसंद है गया की धरती, कहा- ‘मन करता है यहीं रह जाऊं’
ज्ञान शांति और मोक्ष की भूमि है गया, यहां आकर बहुत शांति मिलती है. यहां आने का हम इंतेजार करते रहते हैं कि कब भगवान बुलाएं और हम मोक्ष की धरती पर जाएं, यहां आकर जो सुकून मिलता है, उसे हम बता नहीं सकते. ये कहना है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी का, जो बीते बुधवार को गया में एक समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.