बिहार के गया में अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर घायल कर दिया… ठेकेदार का नाम मनोज यादव है… ठेकेदार को मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया…
बताया जा रहा कि अपराधियों ने मनोज यादव पर देल्हा के भीड़भाड़ वाले इलाके में कई राउंड फायरिंग की… उन्हें छाती में गोली लगी है.. परिजन ने बताया कि मनोज डेल्हा बस स्टैंड में ठेकेदारी करते हैं… आधा दर्जन के करीब अपराधियों ने उन पर फायरिंग की…