गया में बिहार पुलिस दिवस सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस बार की थीम ‘जन-जन की ओर बढ़ते कदम’ है. बिहार पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के लिए 20 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस दिवस मनाया जाएगा…
ALSO READ तुर्की में आई आपदा पर बैठक, इंसानियत वेलफेयर सोसायटी की बैठक

ये कार्यक्रम मगघ रेंज के आईजी छत्रनील सिंह और गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की मौजूदगी में शहर के पुलिस लाइन मैदान में हुआ. इस मौके पर “जन जन सहभागिता” बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया… ये बाइक रैली जिले के सभी गांव और वार्ड में पहुंचेगी. बाइक पर सवार पुलिस के जवान लोगों से बात करेंगे.
उनकी शिकायत सुनेंगे और सुझाव भी लेंगे. पुलिस दिवस के अंतिम दिन 27 फरवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, जिसमें पुलिसकर्मी रक्तदान करेंगे. रक्तदान को सरकारी रक्त अधिकोष में जमा किया जाएगा, जो जरूरतमंद लोगों के काम आएगा.