Gaurella : वायरल वीडियो पर एक्शन, पानी भरते नजर आई छात्राएं

सरकार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को बच्चों की पढ़ाई और उनके रहने के लिए लाखों रुपए का फंड देती है। बावजूद इसके छात्रावास द्वारा बच्चों से काम कराया जाता है।

ALSO READ जालौन में कुत्ते का आतंक एक बच्ची की मौत अभी तक 50 से अधिक लोगों को बनाया है शिकार

ऐसा ही एक मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से सामने आया है। जहां कुछ छात्राओं से काम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मामला मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री छात्रवास का है। जहां कुछ छात्राओं को छात्रावास के बाहर पानी लाने को कहा जा रहा है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कुद छात्राएं बाहर से पानी भरकर ले जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं के परिजनों में नाराजगी देखने को मिल रही है। छात्रावास में बच्चों के साथ हो रहे शोषण पर सवाल उठता है कि बच्चें अपनी पढ़ाई करें या छात्रावास का काम, आपको बता दें कि छात्रावास में सफाई, बर्तन साफ करने, कपड़े धोने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

लेकिन छात्रावास में स्टाफ के नहीं रहने के कारण बच्चों को काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वही इस संबंध में जब सहायक आयुक्त ललित शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हैं। इसमें हमने प्रारंभिक जानकारी ली तो यह पता चला है कि संडे के दिनभर लाइट गोल थी। छात्रावास के कर्मचारी पानी देने जा रहे थे तो उनके साथ तीन-चार बच्चियां भी साथ चल दी थी। और इसके विस्तृत जांच के लिए टीम भेजी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *