ALSO READ: मध्यप्रदेश : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बोला हमला
सनी देओल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म को लोगो का बेहद प्यार मिल रहा है.

गदर 2 वीकडेस पर भी भरपूर कमाई कर रही है.सनी देओल की फिल्म ने अब ब्लॉकबस्टर रही पठान और सुल्तान, दोनों को पीछे छोड़ दिया है। ‘गदर 2’ हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड भी बना रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए 7 दिन हो चुके है लेकिन अभी भी ये सिलसिला जारी है. मूवी अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कलेक्शन कर रही है.सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ रिकॉर्ड तोड़ रही है। मूवी ने रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में ही 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने का रिकार्ड बनाया है. वहीं अब फिल्म के रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.‘गदर 2’ ने सातवें दिन 23.28 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.यानी फिल्म ‘गदर 2’ की कुल कमाई अब 284.63 करोड़ रुपये हो गई है.इसके साथ ही गदर 2 लगातार 6 दिनों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है.वही अब कुछ की दिनों में गदर 2 ,300 करोड़ का आकड़ा पार कर देगी।बता दें कि ‘गदर 2’ पहले ही ‘पठान’ के बाद अब साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. शाहरुख खान की ‘पठान’ ने भारत में 543 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यही नहीं , गदर2 ने बॉक्स ऑफिस पर केरल की लड़कियों पर बेस्ड मूवी ‘द केरल स्टोरी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया. द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस में 242.20 करोड़ रुपये कमाए थे.