मध्य प्रदेश के खजुराहो में आज शाम जी-20 में भारत की अध्यक्षता में संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक शुरू हो रही है। इसका उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित रहेंगी।
ALSO READBalaghat : सीएम शिवराज का बालाघाट में बड़ा बयान नक्सलियों को मारने वाले ऑफिसर को मिलेगा प्रमोशन

भारत की अध्यक्षता में साल की पहली जी20 की बैठक के लिए भारत तैयार है और अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को अगले साल फरवरी में होने वाली इस बैठक के लिए गुजरात में कच्छ के रण और मध्य प्रदेश के खजुराहो ले जाया जाएगा. पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक का आयोजन कच्छ के रन में 8-10 फरवरी को और पहली सांस्कृतिक कार्य समूह की बैठक 23-25 फरवरी को खजुराहों में आयोजित की जाएगी. जी20 की भारत की साल भर चलने वाली अध्यक्षता में 4-7 दिसंबर को उदयपुर में पहली शेरपा बैठक की जाएगी.
फरवरी तक चलने वाली अन्य बैठकों को लेकर भी फैसला लिया जा चुका है जो मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, जोधपुर, चेन्नई, इंदौर और लखनऊ में आयोजित होंगी. इन बैठकों में से दो का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा. साल भर की इस अध्यक्षता के लिए G20 सचिवालय ने कई वर्टिकल्स तैयार किए हैं जैसे जी 20 ऑपरेशंस, सुरक्षा, ब्रांडिंग, सामान, मीडिया, आईटी और एक वर्टिकल मुख्य समन्वयक का भी होगा जो पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला होंगे. अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए सात कार्यदल बनाए गए हैं