हरियाणा में 3 से 7 सितम्बर तक चलेगी जी-20 बैठक

also read दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम मिलने की झूठी धमकी,मामला दर्ज

Rioters will pay for damage': Haryana CM Manohar Lal Khattar on Nuh  violence | Latest News India - Hindustan Times

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि जी-20 की चौथी बैठक 3 से 7 सितम्बर 2023 तक मानेसर, गुरुग्राम व नूह में आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव यहां जी-20 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता किये। उन्होंने एनएच-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत नूह तक सड़क कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

G20 Summit जी-20 देशों के हरियाणा आगमन को यादगार बनाने में जुटी मनोहर सरकार  - Manohar Government engaged in making Haryana visit of G 20 countries  memorable

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक, सूचना, जन सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग के दूसरे दिन हरियाणा की समृद्व एवं खुशहाल संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां तेज की जा रही हैं । उपायुक्त गुरुग्राम निशांत यादव ने बताया कि रोड़ कारपेटिंग, ड्रेन सफाई, फ्लाईओवर वाल पेटिंग एवं कर्ब स्टोन रिपेयरिंग आदि का कार्य किया जा रहा है, जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत नूह तक सड़क मार्ग एवं स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य भी काफी तेजी के साथ किया जा रहा है। एनएच-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत सड़क कार्य की नियमित रूप से मोनिटरिंग कर समय-समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *