मध्य प्रदेश के चुनावी रण में फ्री की सियासत

मध्य प्रदेश में चुनावी रण में भले ही 5 महीने का समय हो लेकिन मैदान सजने लगा है.. घोषणाओं वादों और सुविधाओं की रेवडियां खुल कर बांटी जाने लगी है.. प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत हजार रुपए देने की घोषणा के बाद अब शिवराज सरकार ने लाडले भांजे भांजियों को स्कूटी देने की घोषणा कर दी है..

ALSO READ RaeBareli :रायबरेली के इस होटल में चल रहा था जिस्म का धंधा ,मचा बवाल

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की आधी आबादी को साधने के लिए गेम चेंजर कहीं जा रही लाडली बहना योजना की भी घोषणा कर चुके हैं जिसमें पात्र महिलाओं को हजार रुपए हर महीना मिलना है। शिवराज की इस महत्वाकांक्षी योजना के तोड़ के रूप में कमलनाथ नारी सम्मान योजना लाए जिसमें 1500 हर महिला को मिलना था, शिवराज ने लाडली बहना योजना को रिइन्वेंट करते हुए फिर घोषणा कर डाली कि हम धीरे-धीरे हजार रुपए से इस योजना को ₹3000 तक पहुंचाएंगे…

इससे पहले राजनाथ सिंह की मौजूदगी में राजगढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के ब्याज माफी के 2123 करोड़ रुपए भी जमा किए और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत साल में मिलने वाले 4 हजार रुपये को बढ़ाकर 6 हजार कर दिया।शिवराज सिंह चौहान की चुनाव से पहले बाटी जा रही है ये रेवडियां पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को पसंद नहीं आई कहा “शिवराज जी की दूसरी घोषणा होगी स्कूटी के अलावा हेलीकॉप्टर भी दूंगा”भले ही पूर्व मंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर तंज कस रहे हो लेकिन खुद कांग्रेस भी चुनावों के मद्देनजर मुफ्त की रेवड़ियां बांटने से पीछे नहीं हट रही…

जबलपुर में चुनाव के अभियान की शुरुआत के दौरान प्रियंका गांधी ने पांच गारंटियों या कहे तो रेबारियों की घोषणा की जिसके चलते हिमाचल और कर्नाटक पता करने में कांग्रेस को फतह करने में आसानी हुई… विदेशों में चुनावी रेवड़ियां बांटने के चलते अर्थव्यवस्था को खोखला होते देखने के बावजूद भी भारत में राजनीतिक दल इसके मोह से नहीं हट पा रहे हैं.. क्योंकि जानते हैं जब तक मुफ्त का माल जनता की जेब में है.. ईवीएम की जेब में उनके नाम का वोट पक्का है…

रिपोर्ट – वैभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *