95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में पहली बार भारत की झोली में 2 पुरस्कार आए. फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता. वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी…
ALSO READ Seoni : सिवनी में NIA की टीम ने दी दबिश, टेरर फंडिंग 2021 केस में 3 जगह छापेमारी
डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई… ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था… नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था… ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली… द एलिफेंट व्हिस्परर्स की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया… इस दौरान सेरेमनी में मौजूद दीपिका पादुकोण भावुक नजर आईं.
क्या है ऑस्कर अवॉर्ड
ऑस्कर अकादमी पुरस्कार को ही ऑस्कर अवॉर्ड के नाम से लोग जानते हैं। ये मनोरंजन क्षेत्र का सबसे बड़ा और सम्मानित पुरस्कार है। जिसे अमेरिका में स्थित एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस, फिल्मों से जुड़े डायरेक्टर, एक्टर और राइटर्स को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती है।
कब हुई थी शुरुआत
इस अवॉर्ड की शुरुआत 1927 में उस समय के मोशन पिक्चर्स इंडस्ट्री के 36 लोगों ने की थी। 1927 की शुरुआत में एम जी एम स्टूडियो के हेड लुइस बी मेयर और उनके 3 साथी एक्टर कॉनरेड नागेल, डायरेक्टर फ्रेड निबलो और प्रोड्यूसर फीड बीटसोन ने पूरे फिल्म उद्योग को सम्मानित करने के लिए संगठन का निर्माण करने का सोचा। साथ ही उन लोगों ने फिल्म से जुड़े लोगों के सामने ये आइडिया पेश करने का प्लान बनाया। इसके बाद इसी साल 11 जनवरी को लॉस एंजिल्स के एंबेसेडर होटल में एक डिनर पार्टी की गई। जिसमें 36 लोगों ने हिस्सा लिया और संगठन बनाने पर बात की। उस दिन डिनर पार्टी में जॉर्ज कोहेन, जैसे मेयर, डॉग्लकस फेयरबैंक्सर, केडरिक गिब्बंस, मेरी पिकफोर्ड, जेस्सेह लस्कीय, सेसिल और इरविंग थालबर्ग बी डेमिले, सिद ग्राउमेन जैसे दिग्गज लोग मौजूद थे।