मुड़िया पुणो मेले पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गिर्राज नगरी गोवर्धन आते है। ऐसे में मिलावट खोर भी सक्रिय हो गए हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने की सूचना जब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम को लगी तो टीम ने गोवर्धन क्षेत्र में खराब पेड़ा बेचने वालों की दुकानों पर छापे मार कर कार्रवाई किया। इस दौरान दुकानो के अलावा कई गोदाम मैं रखे हुए करीब 4 कुंटल पेड़े को खाध विभाग की टीम ने नष्ट करा दिया।
ALSO READ माँ की याद में बेटे ने बना डाला देश का दूसरा ताजमहल ,

सहायक आयुक्त डॉ गौरी शंकर ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान मिलावटी पेड़ा तथा अन्य मिठाई के नमूने संग्रहित किए गए। जिनको जांच के लिए भेजा गया है ,और 4 कुंटल पेड़े को मौके पर नष्ट कराया गया। पेड़ा बनाने का मटेरियल राजस्थान के धौलपुर से वृंदावन एवं गोवर्धन क्षेत्र में मंगाया जाता है। जिसके बाद मिठाई विक्रेता उसे पेड़े के रूप में विक्रय करते हैं। सभी विक्रेताओं को हिदायत दी गई है यदि उनके द्वारा मिलावटी तथा दूषित मिठाई व पेड़ा का विक्रय किया जाएगा तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। साथ ही उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।कार्रवाई को देखकर काफी दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। सभी संग्रहित नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। कुछ पेड़ा जो फंगस युक्त था उसको मौके पर नष्ट कराया गया है ।