मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास और दिल्ली विधानसभा तक पहुँचा बाढ़ का पानी

1978 में आई बाढ़ के बाद पहली बार है, जब दिल्ली में युमना नदी का जलस्तर 207 मीटर से ऊपर गया है. जिसके कारण पूर्वी​ दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है.

ALSO READ Shahdol : पति ने सब्जी में डाला टमाटर,नाराज पत्नी मायके चली गईं पति ने पुलिस से लगाई गुहार

यमुना नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है ,जिसे देख कर दिल्ली के लोग सेहमें हुए हैं , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने व राहत केंद्रों में हर संभव सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पुराने रेलवे पुल पर रात 10 बजे यह बढ़ोतरी दर्ज की गई. सिविल लाइंस इलाके में रिंग रोड पर पानी भर गया है, जिसके कारण मजनू का टीला को कश्मीरी गेट आईएसबीटी से जोड़ने वाला हिस्सा बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि बाढ़ से प्रभावित यह इलाका मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास और दिल्ली विधानसभा से महज 500 मीटर की दूरी पर है.

वहीं कुछ एक्सपर्ट लोगों का मानना है कि 1978 में आई बाढ़ के रिकॉर्ड को भी इस बार की ये बाढ़ तोड़ सकती हैं। यमुना में बढ़े जलस्तर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्टी लिखी है और कहा है कि दिल्ली देश की राजधानी है और कुछ हफ़्तों में यहां जी-20 शिखर वार्ता होने जा रही है. देश की राजधानी में बाढ़ की ख़बर से दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जाएगा. हम सबको मिलकर इस स्थिति से दिल्ली के लोगों को बचाना है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *