नाग पंचमी में कबड्डी खेलने के बाद पांच दोस्त नदी में स्नान करने गए। इस दौरान पांचों गहरे पानी में चले गए। इनमें से एक दोस्त ने खुद के साथ दो अन्य दोस्तों की जान बचाई। लेकिन दो और को नहीं बचाया जा सका।
ALSO READ Indore : शहर में बढ़ रहे अपराध, कांग्रेसियों ने दिया मौन धरना

देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली के भभौली गांव के पास कुर्ना नदी में नाग पंचमी पर कबड्डी खेलने के बाद पांच किशोर स्नान करने के लिए गए थे। इसी दौरान पांचों नदी में डूबने लगे। इसमें विशाल ने अपने दो दोस्तों को बचा लिया, जबकि दो डूब गए।भभौली गांव निवासी नंदेश्वर ,शिवा, विपिन, भोला , और विशाल नाग पंचमी त्योहार पर कबड्डी खेलने के बाद कुर्ना नदी पर पहुंच गए और स्नान करने लगे। इस बीच गहरे पानी में चले गए।

अपने मित्रों को डूबते देख विशाल ने विपिन और भोला को बचा लिया, लेकिन नंदेश्वर और शिवा डूब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दिए,कुछ देर बाद नदेश्वर और शिवा को लोगो ने खोज निकाला,आनन फानन में दोनो को अस्पताल भेजा गया।जिनको देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया