शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ FIR हुई है….. बताया जा रहा है कि मुंबई में रहने वाला एक शख्स जसवंत का यह कहना है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट जो है गौरी खान से खरीदा था ….. जिसकी कीमत करोड़ों में थी
ALSO READ- कांग्रेस नेताओं की PC, सरकार पर साधा निशाना

जसवंत ने अब तक कंपनी को 86 लाख दे चुके हैं और अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिला….जिसके चलते गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज हुई है …..आपको बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसडर है…..

गौरी खान के लावा कंपनी के सीएमडी सुनील कुमार और डायरेक्टर महेश तुलसियान के खिलाफ भी FIR कराई गई है तीनों पर धारा 409 लगी है…..आपको बता दें कि गौरी खान को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है .

गौरी खान खुद का ‘गौरी खान डिजाइन्स’ चलाती है इसके अंतर्गत यह लोगों के घर रेनोवेट करने के साथ खुद डिजाइन करती हैं.