प्रेम प्रसंग से तंग आकर माता-पिता ने ही बेटी को उतारा मौत के घाट

Sitapur- के थाना संदना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सहोली के पास 17 जून की सुबह यूकेलिप्टिस की बाग में लड़की का निर्वस्त्र अवस्था में शव मिलने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है।

ALSO READ Big Breaking-बसपा कार्यालय से हटाई गई कांशीराम, अंबेडकर, मायावती की मूर्तियां

प्रेम प्रसंग से तंग आकर उसके माता-पिता ने ही हत्या की थी। उसके शरीर पर बांका जैसे हथियार के निशान मिले थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बांका बरामद कर लिया है।बेटी का चल रहा था प्रेम प्रसंग नरेंद्र प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया क‍ि संदना के पाकर नरायनपुर निवासी पंकज, पत्नी नीतू, बेटी आशनी व दो छोटे बच्चों के साथ दिल्ली के पंजाबी बाग में किराये से रहता था। पंजाबी बाग में ही हरदोई के अतरौली निवासी सर्वेश रहता था। आशनी व सर्वेश के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक लगने पर पंकज व नीतू ने कई बार आशनी को समझाया, लेकिन वह मान नहीं रही थी। इससे परेशान होकर पंकज व नीतू परिवार के साथ 12 जून को पाकर नरायनपुर आए थे।शव की पहचान छिपाने के लिए निकाले थे कपड़े 16 जून को पंकज ने अपने चाचा राम अवतार की बाइक मांगी और कहा कि वह ससुराल जाना चाहता है। चाचा की बाइक पर पत्नी, बेटी व दोनों छोटे बच्चों के साथ वह ससुराल बगुरवा जाने की बात कहकर देर शाम रवाना हुआ।

रास्ते में सहोली के पास यूकेलिप्टिस की बाग में उसने बाइक रोकी और आशनी का दुपट्टे से गला कस दिया। इसके बाद बांके से गले व चेहरे पर कई वार किए। शव की पहचान न हो, इसके लिए दोनों ने मिलकर उसके कपड़े उतार लिए। कपड़ों को उसने ससुराल में ले जाकर जला दिया। आरोपी की निशानदेही पर बांका बरामद कर लिया गया। बाइक बनी आरोपियों तक पहुंचने का जरिया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाकर नरायनपुर से सूचना मिली कि राम अवतार की बाइक गायब है। पता चला कि उनके यहां बाहर से कोई व्यक्ति आया था। साथ में एक युवती भी थी। यह अहम सुराग साबित हुआ। राम अवतार से जानकारी लेकर सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया। पंकज को थाने बुलाया गया, पूछताछ में उसने पूरा राज उगल दियाघटना के समय साथ थे दो बच्चे नरेंद्र प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंकज व नीतू ने बेटी के हत्या के समय साथ में मौजूद दो छोटे बच्चों को पास में ही बैठा दिया था। एक बच्चा दो वर्ष व दूसरा तीन वर्ष का है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटना के सफल व शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की हैपुलिस व स्वाट टीम में यह रहे शामिल टीम में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, एसआइ सुधीर कुमार सिंह, दीनानाथ, रजनीश कुमार, रमेश चंद्र यादव, आरक्षी परशुराम, अर्पित तिवारी, सुभान अली, स्वाट टीम निरीक्षक सतेंद्र विक्रम, हेड कांस्टेबल शिवशंकर, राजू सरोज, प्रशांत शेखर, सुमित राघव, दानवीर, अमित कुमार, भूपेंद्र चौधरी, डाली रानी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *