फतेहपुर में फिर जमीन के भगवान ने अपने पेशे को बदनाम किया… आरोप है कि डॉक्टर पैसों के लालच में मृत बच्चे का इलाज करते रहे… मामले का खुलासा होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया… बताया जा रहा है कि खागा कोतवाली के गुलरिहापर में रहने वाले अवधेश ने अपने एक साल के बच्चे को 2 मई को तांबेश्वर नगर के जेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया था… परिजनों का आरोप है कि मृत बच्चे को भर्ती करके स्टाफ ने गुमराह किया…
ALSO READ-MP आएंगे प्रवीण तोगड़िया, संगठन के जिलाध्यक्ष ने की PC
बच्चे की मौत की खबर के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया… डॉक्टरों का कहना है कि 2 मई को बच्चे की बॉडी में हरकत थी, लेकिन वेंटिलेटर में बच्चे के अंदर हरकत नहीं थी… जिसके सीसीटीवी फुटेज होने का दावा किया गया… मीडिया के पहुंचने पर कुछ और मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चा भी भर्ती हैं, लेकिन बच्चे की बीमारी या हालत के बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है… मीडिया कवरेज देखकर अस्पताल उखड़ गया…