फतेहपुर के बिंदकी तहसील में आने वाले अकबरपुर क्षेत्र में कब्रिस्तान पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है…और कब्जा करने का आरोप स्थानिय लोगों ने कथित रुप से सपा नेता पर लगाया है.
ALSO READ Bahraich : दलित युवक की जमीन हड़पने की कोशिश, जमीन के लिए शख्स को धमका रहे दबंग
अकबरपुर क्षेत्र के गढ़ी लाहौरी में स्थित कब्रिस्तान पर जबरन बाउंड्री वाल लगाकर रातों रात कब्जा करने का आरोप हिस्ट्रीशीटर बदमाश पप्पु शाह पर लगा है…जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण डीएम के पास पहुंचे..पीड़ित महिलाओं का कहने है की पप्पु शाह पुराना बदमाश है…जिसके सपा से भी संबंध बताए जा रहे है.