also read Raipur : डिप्टी CM नियुक्त किए गए टी एस सिंह देव
फतेहपुर के ससुर खदेरी नदी पर पुल निर्माण कार्य कर रही संस्था की लापरवाही सामने आई है।बता दें, पुल पर एक डीसीएम ट्रक नदी में पलटने से बच गया और लटक गया।
.चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।नदी पर डीसीएम ट्रक के लटक जाने से आने जाने का रास्ता बंद हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि, अभी तो बारिश शुरू हुई है।लगातार बारिश हो गई तो इस पुल पर बना रास्ता बह जायेगा और ग्रामीणों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट जायेगा।अधिकारियों की लापरवाही से 25 गांवो के लोग परेशान हैं।