दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम मिलने का मामला सामने आया है जहां बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.
ALSO READ: Gadar 2 ने चटाई ‘पठान’ और ‘सुल्तान’ को धूल, 300 करोड़ का आकड़ा करेगी पार

दरअसल 18 अगस्त के दिन दिल्ली से पुणे जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद फ्साइट में अफरा-तफरी मच गई.यात्रियों को जल्द से जल्द समान के साथ फ्लाइट से उतार दिया गया और जांच शुरू कर दी गई लेकिन जांच में कोई बम नहीं मिला।एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान की जांच कराई गई जीएमआर कॉल सेंटर को 18 अगस्त को 8 बजकर 53 मिनट पर फ्लाइट में बम होने का कॉल आया.घटना का पता चलते ही सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित उतार लिया गया. हालांकि, जांच में बम बरामद नही किया गया. ना ही कोई भी संदिग्ध सामान मिला.पुलिस का कहना है कि फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है, तलाशी अभियान खत्म किया गया और बम की कॉल को हॉक्स कॉल डिक्लेयर किया गया है.जिसने भी झूठा फोन किया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस फर्जी कॉल करके बम की झूठी जानकारी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुटी है रही है. जितनी देर तक फ्लाइट की जांच की जा रही थी, उतनी देर तक सभी यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट की पूरी व्यवस्था की गई. जांच की वजह से फ्लाइट तय समय से लेट चलाई गई.