किन्नरो ने दी व्यक्ति को तालिबानी सजा

कासगंज, सहावर थाना के एक युवक के साथ किन्नरों द्वारा लूटपाट एवं अमानवीयता का मामला सामने आया है, आरोप है कि किन्नरों ने उससे 10 हजार रुपये लूटे और उसका मुंडन कर मुंह पर पेशाब कर उसे पिलाया भी।

ALSO READ हिन्दू दलित युवती का अपहरण कर दो मुस्लिम युवकों ने जंगल में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म,शोर मचाने पर मुंह पर ठूंसा कपड़ा

इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सहावर पुलिस को दी तहरीर में सहावर थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी रफीकुल पुत्र नन्हें ने बताया कि वह गंजडुंडवारा के इमामबख्श निवासी किन्नर चांदनी के घर खाना बनाता है, उसी के साथ डांस पार्टी आदि में नाचने के लिए चला जाता है। जबकि दूसरे गुट के किन्नर करीना निवासी अवागढ़, लाली निवासी अवागढ़, रिचा निवासी पलरा बागवाला एटा, असीम निवासी इमाबख्श, पवन निवासी अवागढ़ सभी हाल निवासी कांशीराम कॉलोनी सिकहरा गंजडुंडवारा उस पर रूपराम किन्नर के साथ रहने के लिए दबाव बनाते हैं। बीती 26 जुलाई की दोपहरवह कासगंज से काम करके अपने घर जा रहा था तभी जौहरी ईंट भट्ठा के पास सभी किन्नरों ने उसे घेर लिया। पास ही झाड़ी में ले जाकर उससे मारपीट की, दस हजार रुपये लूट लिए और उसका सिर गंजा कर दिया। आरोप है कि सभी ने उसके मुंह पर पेशाब की और पेशाब भी पिलाया।

उसे किन्नर बनाने की भी कोशिश की गई, लेकिन चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों के वहां पहुंचने पर आरोपी किन्नर मौके से भाग गए। सहावर पुलिस ने बताया, रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सभी आरोपी किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जब संबंध में किन्नर समाज आयोग की सदस्य जब किन्नर से बात की गई तो उन्होंने कहा जो बीते दिवस पूर्व घटना सहावर क्षेत्र में घटित हुई है वह बड़ी बहुत ही निंदनीय है, ऐसे किन्नरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कुछ लोग ऑपरेशन करवा कर किन्नर बने हैं, उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है ऐसे लोग जो ऑपरेशन करा कर किन्नर समाज से जुड़े हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *