एटा में कचहरी चौराहे के पास एक महिला की दिन दहाड़े ससुरालियों ने जमकर पिटाई कर दी.पीड़ित महिला ने बताया कि ससुरालजनों के साथ एक वकील ने भी उसकी मारपीट की है.
ALSO READ चीन ने दिया पाकिस्तान को धोखा अब पाकिस्तानियों को चीन का वीजा नहीं मिलेगा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है…बता दें, पति पर दहेज़ का केस चल रहा है…पति जेल में है और महिला पति की ज़मानत का विरोध करने कचहरी पहुंची थी.महिला ने एटा के एसएसपी को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की